वास्तु के हिसाब से जानिए कौन सी दिशा शुभ है और कौन सी अशुभ??

घर के अंदर अथवा घर के बाहर भी कई तरह के वास्तुदोष होते हैं वास्तु दोष से कई तरह के रोग अथवा रोग उत्पन्न हो सकते हैं यदि आपका घर कॉर्नर पर है चौराहे पर यह तिराहे पर है एवं दक्षिण दिशा में है या घर के अंदर किसी प्रकार से वास्तु दोष है तो आप निम्न उपाय को आजमाएं और निश्चिंत हो जाए

1- क्या करें  उपाय दक्षिण में घर हो तो:- क्या करें दक्षिण में घर का द्वार यदि आपका घर दक्षिणमुखी है तो आप घर के सामने द्वार से दोगुनी दूर पर एक नीम का पौधा लगाएं एवं दूसरा यह है कि द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमान जी का चित्र भी लगाएं मुख्य द्वार के ऊपर पंचधातु का पेमेंट लगाने से भी वास्तु दोष समाप्त होता है गणेश जी की मूर्ति बनवाएं दो एवं जिन की पीठ आपस में जुड़ी हो इस जुड़ी गणेश प्रतिमा को मुख्य द्वार के बीचो-बीच चौखट पर स्थिर कर दें ताकि गणेश जी एक गणेश जी अंदर को देखें और एक बाहर को देखें

2- क्या करें अगर एक ही सीध में है द्वार तो :-यदि आपके मुख्य द्वार के बाद भीतर के द्वार भी एक ही सीध में है तो यह भी वास्तु दोष निर्मित करता है ,इसके लिए घर में बीच वाले द्वार के मध्य विंड चाइम लगाएं या फिर मोटा प्रदा लगवाए यदि आपके मुख्य द्वार के बाद बड़ा कमरा है तो आप ऐसा भी कर सकते हैं कि दूसरे दरवाजे के ठीक सामने कुछ दूरी पर प्लाईवुड का द्वार बराबर का पाठ लगाएं उस पर आप कोई अच्छी सी पेंटिंग भी करवा सकते हैं और लगा दे

3 – क्या करें यदि रसोईघर नहीं बना हुआ है आग्नेय कौन पर तो-यदि आपके घर का रसोईघर अग्नि कोण में नहीं बना हुआ है तो अब रसोई घर में किचन स्टैंड के उत्तर पूर्व मतलब ईशान कोण में ऊपर सिंदूरी गणेश जी की तस्वीर लगाएं और ;यज्ञ करते हुए  ऋषियो की फोटो लगाएं

4 – क्या करें यदि बाथरूम और टॉयलेट एक साथ हो :- तो टॉयलेट और बाथरूम तो एक साथ है तो यह भी भयंकर वास्तु दोष माना जाता है या उत्पन्न कर सकता है इसके लिए सबसे पहले आप हमेशा स्वस्थ रहकर नीले रंग के मग और बाल्टी ही रखें एक कटोरे में खड़ा नमक भरकर बाथरूम टॉयलेट के किसी कोने में रखें यदि गलती से आप ऐसे चले ईशान कोण में बन गया है तो फिर बहुत ही धन हानि और अशांति का कारण बन जाता है प्राथमिक उपचार के तौर पर उसके बहार शिकार करते शेर का चित्र लगा दे

5 – कैसे दूर करें यदि घर में वास्तु दोष हो तो घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए समय-समय पर रामचरित का पाठ सुंदरकांड का पाठ करवाते रहें इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगीघर में किसी भी प्रकार से वास्तु दोष है तो घर को स्वास्तिक चिन्ह ,मांडने  और पौधों से सजाएं.पीले गुलाबी हल्के नीले रंग का उपयोग करें दक्षिण की दिशा में भारी सामान रखें इसे लोहे की अलमारी पलंग पर जादूगर की वस्तुओं के स्थान को बदलकर भी वास्तु दोष ठीक किया जा सकता है

Visit- www.mangaldoshnivaranpujaujjain.com

kalsadrp dosh puja ujjain

mangal dsh puja ujjain

mangal dosh puja ujjain\

vastu dosh pooja ujjai vastu puja in ujjain

Call Now – 9810747935

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *